मर्दानी के बलिदान दिवस पर ‘मणिकर्णिका’ की सलामी, कंगना की नई तस्वीर
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 160वीं जयंती पर जहां देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं इस मर्दानी के जीवन पर बनी फिल्म में वीरांगना का रोल निभा रही कंगना रनौत की एक नई तस्वीर जारी की गई है।साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई की वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। कंगना, रानी झांसी के जीवन पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' में लीड रोल निभा रही हैं। पिछले साल पांच मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था। फिल्म में इस किरदार के लिए उन्होंने घुड़सवारी सीखी और लक्ष्मीबाई के जीवन को करीब से जानने की कोशिश की है। इस फिल्म को इस साल 24 अप्रैल को रिलीज़ होना था लेकिन फिल्म के वीएफएक्स का बहुत सारा काम बाकी है और शूटिंग के कुछ हिस्से भी। हाल ही में कंगना ने मीडिया से कहा था कि अभी एक साल ही शूटिंग को हुआ है लेकिन इस साल फिल्म रिलीज़ होगी।
No comments